Uncategorized
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का किया ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश के आसार हैं. जिसे देखते हुए दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन घंटों के लिए देहरादून, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही लोगों से नदियों के पास ना जाने की हिदायत दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून अब उत्तराखंड में रफ्तार पकड़ता नजर आएगा