Connect with us

Uncategorized

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 4 व 5 मई 2025 को उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग,टिहरी,देहरादून,पौड़ी, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा,चम्पावत एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,वर्षा के तीव्र दौर,ओलावृष्टि तथा 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है। इसी प्रकार 6 व 7 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़,बागेश्वर,देहरादून एवं नैनीताल जनपदों में भी मौसम असामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम पूर्वानुमान की गंभीरता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। जिलाधिकारी ने सभी आईआरएस अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। एनएच,पीडब्ल्यूडी,पीएमजीएसवाई,बीआरओ आदि को सड़क मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करने और राजस्व, ग्राम विकास व पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में उपस्थित व सतर्क रहने के निर्देश दिए है। चौकी/थाने आपदा उपकरणों व वायरलेस सिस्टम सहित तैयार रहने के साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने मोबाइल/फोन ऑन रखेंगे। बरसाती,छाता,टॉर्च, हेलमेट आदि आवश्यक उपकरण वाहन में रखेंगे। लोगों के फसे होने की स्थिति में खाद्य व मेडिकल सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु विद्यालयों में सावधानी बरती जाए। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। भूस्खलन संभावित मार्गों पर पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जाए और आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  8 वर्षीय दिव्यांशु के परिवारजनों के लिए देवदूत बनी पुलिस।

More in Uncategorized

Trending News