उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में 4 दिन तक मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से राज्य में गरज- चमक के साथ तीव्र से अति तीव्र दौर बारिश और भारी बारिश को लेकर 03 अगस्त तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस चेतावनी को लेकर आपदा प्रबंधन तंत्र अलर्ट मोड पर है।
आज का मौसम
उत्तराखंड के सात जनपदों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार 31 जुलाई को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश के इन सात जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर को लेकर अलर्ट जारी कर एतिहाद बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आगामी 3 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य के अधिकांश जनपदों में अगले 4 दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश भी देखने को मिलेगी। मौसम निदेशक के मुताबिक मैदानी इलाकों में बारिश के बीच अगले दो-तीन दिन उमस भरी गर्मी का भी प्रकोप बना रहेगा।
भारी बरसात से 179 सड़कें बंद
प्रदेश लगातार हो रही बारिश से सड़कों को बंद होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में कुल 10 जिलों में 179 सड़कें बंद हैं। इनमें से तीन-तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और बार्डर मार्ग सहित 06 राज्य मार्ग बंद हैं। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) डाबरकोट के पास भू-स्खलन होने के कारण यातायात बंद है। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-108) सूनगर व स्वालीगाड़ में मलबा आने के कारण बाधित है।चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) लामबगड़ के पास मलबा आने से बाधित है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 03 बार्डर मार्ग बंद है। बीआरओ टीम बंद मार्ग को खोलने की कार्रवाई जारी है