कुमाऊँ
नैनीताल में बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन
नैनीताल। हल्द्वानी कोविड अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की मौत के बाद नैनीताल शेरवुड क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें जिले में तीन महीने बाद पुनः इस तरह के हालात बने हैं। नैनीताल के शेरवुड क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय एक मरीज को 15 दिन पहले कोरोना हुआ था। दूसरे राज्य से लौटने पर उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमित बुजुर्ग को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बने जनरल बीसी जोशी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब मरीज की मौत होने से हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग को अन्य शारीरिक दिक्कतें भी थीं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी दी और बताया कि मरीज को गंभीर स्थिति में 15 नवंबर को भर्ती कराया गया। निमोनिया, सांस संबंधी और गुर्दे की परेशानी की वजह से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था।अब इस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बता दें कि मृतक की पत्नी शेरवुड में शिक्षिका हैं, इसलिए क्षेत्र में पाबंदी लगाई जा रही हैं। एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि मंगलवार को इस क्षेत्र में मेडिकल टीम कैंप लगाएगी और सैंपल लिए जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि आखिरी बार 29 अगस्त को मेडिकल कॉलेज में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाया था।