उत्तराखण्ड
डोईवाला की जाखन नदी में उपखनिज का कार्य शुरू, आम जनता को सस्ते दामों में मिल सकेगी खनन सामग्री
आखिरकार एक साल के इंतजार के बाद उत्तराखंड वन विकास निगम द्वारा डोईवाला की जाखन नदी में उपखनिज उठान का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अब सरकारी घाट खुलने से आम जनता को सस्ते दामों पर खनिज सामग्री मिल सकेगी।
जाखन नदी में उपखनिज का कार्य शुरू
उपखनिज निकासी के शुरू होने से अब आम जनता को सस्ते दामों पर खनन सामग्री मिल सकेगी। विभागीय अधिकारी आन सिंह कांडली ने बताया कि इस बार पांच लाख टन खनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है।
आम जनता को सस्ते दामों में मिल सकेगी खनन सामग्री
15 जून तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस बार खनन सामग्री के रेट पिछले साल से कम कर दिए हैं। इस बार सभी टेक्स लगातार 19 रुपए की दर से खनन सामग्री आम जनता को मिलेगी