उत्तराखण्ड
तेज गति से टनकपुर की और आ रहा खनन वाहन पूर्णागिरि मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर को आयी मामूली चोट टला बड़ा हादसा
टनकपुर – बुधवार को सीम-चूका से टनकपुर की और आ रहा एक डम्पर वाहन अनियंत्रित होकर पूर्णागिरि मार्ग कीरोड़ा नाले में पलट गया इस घटना में चालक को मामूली चोट आयी है वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार डम्पर वाहन संख्या UK 04CA 9155 सीम-चुका से खनन सामग्री लेकर टनकपुर की और आ रहा था, तभी तेज गति और चालक के नशे में होने के कारण पूर्णागिरि मार्ग नायकगोठ कीरोड़ा नाले में खनन सामग्री से भरा हुआ डम्पर वाहन पलट गया इस दौरान चालक मामूली चोट लगना बताया जा रहा है, घटना के कुछ समय बाद बड़ी मशक्कत के साथ क्रेन मशीन द्वारा पलटे हुए वाहन को निकाला गया



