Connect with us

उत्तराखण्ड

खनन कारोबारियों ने सीएम केम्प कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

चंपावत। माँ पूर्णागिरि शक्तिमान एसोसिएशन टनकपुर अध्यक्ष मन्नू गुप्ता के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसके बाद खनन कारोबारी अपनी मांगो को लेकर टनकपुर सीएम केम्प कार्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान के माध्यम से उत्तराखंड मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

आपको बता दें कि टनकपुर में नया क्रेशर लगाने एवं उत्तराखंड वन विकास निगम की रॉयल्टी कम करने और नायकगोठ धर्मकांटा निकासी को खोले जाने की मांग के साथ खनन कारोबारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा हैं वही यूनियन अध्यक्ष मन्नू गुप्ता ने बताया टनकपुर शारदा नदी से खनन सामग्री निकासी होती हैं लेकिन स्थान ना होने के कारण अधिक मात्रा में खनन सामग्री एकत्र नहीं हो पाती हैं, जिससे हमारे वाहन समय से पूर्व शक्तिमान एवं डंपर खड़े हो जाते हैं। अगर टनकपुर बनबसा में नया क्रेशर लग जाये, तो हमारी ये समस्या हल हो जाएगी।

यह भी बताया कि वन विकास निगम की तरफ से रॉयल्टी का पैसा कम किया जाये वही अपनी मांग बताते हुए आगे बताया, शारदा नदी का नायकगोठ धर्मकांटा लगभग तीन वर्षो से बंद पड़ा है जबकि केंद्र सरकर द्वारा दो गेट निकासी के लिए दस वर्ष की अनुमति दी गई थी, जबकि नायकगोठ कांटा सात वर्ष चलने के बाद D F O हल्द्वानी बंद कर दिया गया जिसे अब खोला जाना चाहिए, ताकि सरकार को राजस्व में अधिक फायदा हो और क्षेत्र की जनता की आजीविका आराम से चल सके। और बताया अगर हमारी माग पूरी नहीं हुई तो हम खनन कारोबारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें -  चार महीने पहले हुई शादी, कमरे में मिला नवविवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाए आरोप

इस अवसर पर दीपक जोशी, नवीन जोशी, बलवंत सिंह,रजनीश कुमार,जगदीश चंद्र, सुरेश सिंह, गौरव सिंह, अमित,मुकेश सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे रिपोर्ट – विनोद पाल

More in उत्तराखण्ड

Trending News