उत्तराखण्ड
खनन वाहन स्वामियों नें शारदा स्टोन क्रेशर स्वामियों के विरुद्ध खोला मोर्चा,दी आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – खनन वाहन स्वामी पूर्णागिरि तहसील पहुंचें जहाँ उन्होंने SDM आकाश जोशी के सामने अपनी समस्या रखते हुए एक ज्ञापन सौपा जिसमे क्रेशर स्वामी पर आरोप लगाते हुए कहा गया की टनकपुर क्रेशर द्वारा शारदा खनन वाहन स्वामियों का शोषण किया जा रहा है
मां शारदा खनन यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया शारदा खनन कार्य खुलने से पहले टनकपुर में स्थित कुमाऊं स्टोन क्रेशर व शारदा स्टोन क्रेशर स्वामियों के साथ शारदा खनन यूनियन वाहन स्वामियों के मध्य बैठक हुई थी बैठक में ₹56 प्रति कुंटल खनन सामग्री का रेट तय हुआ था और बीच में ही कुमाऊं स्टोन क्रेशर की भार क्षमता समाप्त हो गई थी जिसका फायदा उठाते हुए शारदा स्टोन क्रेशर मालिक द्वारा मनमानी तरीके से खनन सामग्री का ₹50 प्रति कुंटल रेट कर दिया गया जिसके चलते यूनियन के खनन वाहन स्वामियों द्वारा बहिस्कार करते हुए खनन कार्य को बंद कर दिया गया
अध्यक्ष अमन ठाकुर नें चेतावनी देते हुए और बताया अगर रविवार तक क्रेशर द्वारा हमें खनन सामग्री कर पूर्व निर्धारित मूल्य 56 रु प्रति कुंटल नहीं दिया जाता है तो शारदा खनन यूनियन परिवार से जुड़े हज़ारो लोग सोमवार 26 तारीख से क्रेशर स्वामियों के विरुद्ध आंदोलन करने हेतु बाध्य रहेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वंम क्रेशर स्वामियों एवं शासन प्रशासन की होगी