कुमाऊँ
सैनिक कल्याण मंत्री ने किया शहीद दिनेश गैड़ा के नाम से घोषित मार्ग का अनावरण
दन्या। देश के सैनिकों की याद में हमेशा से सरकारें उनके देश के प्रति गौरवनित कार्यो के लिए सम्मानित करते आ रहे हैं।विकास खंड धौलादेवी में ध्याडी के मिरगांव निवासी शहीद दिनेश गैड़ा के नाम से घोषित सड़क मार्ग के अनावरण में पहुचे वीजेपी के सैनिक कल्याण, औधोगिक विकास, लघु सूक्ष्म एव मध्य उधम मंत्री गणेश जोशी ने ध्याडी-मिरगांव-मानेश्वर मोटर मार्ग का अनावरण किया।
सैनिक कल्याण मंत्री के ध्याडी में पहुचे पर फूलमालाओं व साल उड़ाकर वीजेपी नेता सुभाष पांडे ने स्वागत किया। मंत्री गणेश जोशी ने शहीद दिनेश गैड़ा के माता तुलसी देवी व पिता गोधन सिह को सम्मानित करते हुए कहा वे माता पिता धन्य हैं जिनकी संतान भारत माँ की सेवा करते हुए बीर गति को प्राप्त होते हैं। उत्तराखंड के उन भारत माँ के सपूतों पर पूरे देश को फक्र है। जो अपनी जान की बाजी लगाकर प्रतिद्वंद्वी के छके छुड़ा देते हैं। उत्तराखंड के सभी गांव जहा के युवाओं में देश सेवा का जज्बा उनके खून में देखने को मिलता है।
हमेशा ही सरकार उन शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है जो देश की सेवा में अपने प्राणों की आहूति देते हैं। आज भी शहीद के गांव की सड़क व पार्क को लैस नायक दिनेश गैड़ा के नाम से रखा गया है।और सड़क को जल्दी ही डामरीकरण करने की स्वीकृति भी दी जाएगी।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, गौरव पांडे, जिला पंचायत प्रतिनिधि मनोज पंत, प्रधान अध्यक्ष प्रताप गैड़ा, मंडल महामंत्री लक्ष्मण सिंह डसेला,प्रधान डीके जोशी, प्रधान ध्याडी बहादुर सिंह,क्षेत्र पंचायत कैलाश,गोधन सिह भैसोड़ा, जीवन सिंह गैड़ा, मदन सिंह, हरीश दरमावल, देश दीपक पंत, गौरव नैनवाल, गणेश कांडपाल, हरीश सिह गैड़ा, जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी, लोक निर्माण व राजस्व विभाग कर्मचारियों की उपस्थिति रही।