Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर लगाया यौन शोषण का आरोप,मामले की जांच जारी

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. नेशनल गेम्स शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस बीच सिडकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल गेम्स के मद्देनजर रोशनाबाद में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है. जिसके लिए तैयारी चल रही है. रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शिविर चल रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराई जा रही है. हॉकी खिलाड़ी भी अभ्यास के लिए शिविर में पहुंची थी. रविवार रात खिलाड़ी पुलिस के पास पहुंची और मामले को लेकर तहरीर दी.

नाबालिग हॉकी खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. इसके साथ ही कोच को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी का कहना है कि मामले की अभी जांच जारी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दीपावली की रात देहरादून में 12 जगहों पर लगी आग, इधर-उधर दौड़ती दिखी दमकल विभाग की गाड़ियां

More in Uncategorized

Trending News