Connect with us

उत्तराखण्ड

नाबालिग निकली गर्भवती, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

अल्मोड़ा। किशोरी गृह में रह रही एक नाबालिक लड़की के गर्भवती होने की सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय नेपाली मूल की नाबालिक अपने स्वजनों के साथ अल्मोड़ा मुख्यालय में ही रहती थी। उसके स्वजन उसे शिक्षा देना चाहते थे, मगर पढ़ने लिखने की उचित व्यवस्था न होने के कारण युवती के परिजनों ने बीते 17 अगस्त को नाबालिक को किशोरी गृह अल्मोड़ा में रहने के लिए भेज दिया। बीते मंगलवार को जब किशोरी का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इस बात की पुष्टि हुई कि वह पिछले 1 माह से गर्भवती हैं। मामले में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी कुछ भी नहीं बता पाई। गौरतलब हो कि नाबालिग युवती किशोरी गृह में 1 सप्ताह पूर्व ही आई है जबकि उसके पेट में 1 माह से अधिक समय का गर्भ है। पुलिस द्वारा किशोरी गृह अधीक्षिका की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  नव वर्ष के उत्सवों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एसएसपी ने फील्ड में उतरकर परखी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News