कुमाऊँ
पेट्रोल पंप संचालक पर पानी मिलावट की शिकायत निकली गलत
शक्तिफार्म। निर्मल नगर के शक्ति सर्विस स्टेशन के पेट्रोल पंप संचालक पर पानी मिलावट की शिकायत गलत निकली। कुछ दिन पहले कांवड़ियों ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया था। कुछ दूर जाकर उनकी बाइक खराब हो गई मिस्त्री को दिखाने पर मिस्त्री ने कहा कि पेट्रोल में पानी है।तो कांवड़ियों ने सोशल मीडिया पर शक्ति सर्विस स्टेशन पर पेट्रोल में पानी मिलाने की बात कही थी। जब एसडीएम व सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा शक्तिफार्म में बने पेट्रोल पंप की जांच की गई तो वहां पर सर्विस स्टेशनों पर सही माप व शुद्धता पाई गई। फिर उन कांवड़ियों ने एक वीडियो जारी किया जिसमें कहते दिखाई दिए कि हमसे गलती हो गई और हो सकता है कि बारिश का पानी बाइक के अंदर पहुंच गया हो।
ईधर शक्ति सर्विस स्टेशन संचालक मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ लोग आए थे जिन्होंने पेट्रोल डालवाया था और सोशल मीडिया पर ये बात कही थी कि पेट्रोल में पानी मिलाया जा रहा लेकिन जब अधिकारियों द्वारा जांच की गई तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया जिसके बाद उन लोगों ने माफी मांगी और कहा कि हो सकता कि बाइक में बरसात का पानी चला गया हो जिस कारण बाइक खराब हो गई।
रिपोर्ट – मनोज हालदार