Connect with us

उत्तराखण्ड

सहेली के घर को निकली किशोरी लापता, परिजन परेशान

रुद्रपुर। घर से रुद्रपुर अपनी सहेली के घर आई किशोरी रहस्मय ढंग से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने रुद्रपुर कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पदमपुर निगल्टिया लामाचौड़ हल्द्वानी निवासी हेमंत कुमार पांडे का कहना है कि सात अगस्त को उसकी 17 वर्षीय बेटी हल्द्वानी अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई।उन्होंने बेटी की रुद्रपुर में रहने वाली एक सहेली से संपर्क किया। सहेली ने बताया कि बेटी उसके घर रुद्रपुर आई तो थी, लेकिन उसके बाद रुद्रपुर से एक प्राइवेट बस में बैठकर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई थी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजन उसकी खोजबीन के प्रयास कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के सभी एंट्री पॉइंट में मुर्गियों, अंडों व फीड के आगमन पर पुनः एक सप्ताह की रोक

More in उत्तराखण्ड

Trending News