कुमाऊँ
गुमशुदा युवती को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से किया गया सकुशल बरामद
टनकपुर /चम्पावत । क्षेत्र से गुमशुदा एक युवती को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के निकट पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत क्षेत्र से गुमशुदाओं की तलाश कर बरामदगी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में माह माह मार्च 2022 में थाना टनकपुर क्षेत्र से एक 20 वर्षिय युवती परिजनों को बिना बताये घर से कही चली गयी थी । परिजनों द्वारा युवती की काफी तलाश करने के उपरान्त भी जब उसका कही पता नही चला तो उनके द्वारा थाना टनकपुर में इसकी सूचना दी गयी।
सूचना पर थाना टनकपुर में तत्काल मु0 FIR No-50/22 अन्तर्गत धारा 365 भादवि पंजिकृत कर विवेचना उ0नि0 तेज कुमार चौकी प्रभारी मनिहारगोठ के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु क्षेत्र के लोगो से व्यापक पूछताछ व् सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/ NCRB तथा सरहदीय जनपदो को सम्पर्क किया गया साथ ही मुखबिरखास को सक्रिय कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस कर्मियों को सरहदीय जनपदों व् स्थानों में रवाना कर आवश्यक पतारसी/सुरागरसी/खोजबीन की गई । गुमशुदा की तलाश हेतु क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मोबाईल सर्विलांस की मदद भी ली गयी।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला की सुरागरसी-पतारसी करते हुए खोजबीन करने के उपरान्त उक्त गुमशुदा युवती का 16 वसुन्धरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यावाही करते हुए उक्त युवती को न्यायालय में पेश कराया गया न्यायालय में महिला द्वारा संदीप यादव पुत्र मैदान सिंह, निवासी गाजियाबाद नामक व्यक्ति से शादी करना प्रकाश में आने तथा युवती द्वारा अपने पति के साथ ही रहने सम्बन्धी गुहार लगाने पर उक्त युवती को उसके पति संदीप के सपुर्द किया गया है। टीम में चन्द्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक टनकपुर, उ0नि0 तेज कुमार प्रभारी चौकी मनिहारगोठ, मोहन तोमक्याल, दीपा भट्ट आदि मौजूद रहे।