Connect with us

Uncategorized

विधायक अनिल नौटियाल ने गैरसैंण की 5 जिला पंचायत सीटों के लिए किया प्रचार अभियान।

चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकासखंड गैरसैंण के 5 जिला पंचायत वार्डों में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने समर्थित प्रत्याशीयों के पक्ष में प्रचार अभियान की कमान संभाली ली है।चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में समर्थित प्रत्याशीयों के पक्ष में माहौल बनाने को लेकर भाजपा विधायक अनिल नौटियाल ने आन्द्रपा वार्ड से जगदीश सिंह घनियाली के पक्ष में एक तरफ छोटी-छोटी जनसभाएं कर समर्थन मांगा तो,वहीं कडपतियाखाल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश व केंद्र में चल रही डबल इंजन सरकार के कारण ही आज ग्रामीण क्षेत्रों का तीव्र गति से विकास हो रहा है।जिसके तहत हर घर जल, बेहतरीन विद्युत व्यवस्था,रसोई गैस की आसान उपलब्धता,शौचालय निर्माण,गरीब व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण,किसान सम्मान निधि दिए जाने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण के साथ ही पुरानी सड़कों के सुधारीकरण का कार्य भी तेज गति से चल रहा है।उन्होंने कहा कि आन्द्रपा वार्ड के अंतर्गत धुनारधाट बाटाधार 26 किलोमीटर सड़क मार्ग का वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुधारीकरण का कार्य चल रहा है।जिससे क्षेत्र के लोगों को भविष्य में परिवहन सुविधा का बेहतरीन लाभ मिलेगा। वहीं हरगढ-धारापानी में औद्यानिक विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है,जिसे भविष्य में उधान व बागवानी के क्षेत्र में माडल के रूप में आगे बढ़ाया जा सकेगा।भाजपा समर्थित प्रत्याशी जगदीश सिंह घनियाली को एक सरल स्वभाव का ईमानदार व्यक्ति बताते हुए उन्होंने उनके पक्ष मे मतदान की अपील की।इस अवसर पर प्रत्याशी जगदीश सिंह घनियाली ने कहा कि अगर उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनने का मौका मिलेगा तो वे गांवों की जरूरत और जनता के सुझावों के हिसाब से ही गांव के विकास की रूपरेखा तय करेंगे।वहीं भविष्य में गैरसैंण जिला व केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर भी उन्होने हरसंभव प्रयास करने की बात कही।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत,आन्द्रपा के चुनाव प्रभारी पृथ्वी सिंह बिष्ट,कस्तूरा देवी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेशानंद जुयाल,धन्ना बिष्ट,होशियार सिंह,गजेन्द्र सिंह,गोवर्धन बर्मोला,संजय साह सहित बड़ी संख्या में कोठियार,डूंग्री,मटकोट,पजियाणा,आन्द्रपा, कुलागाड,बुखाली,छडीसैंण,गौल,भेडियाना, लखेडी,पंचाली,कोयलख,बौखनारा,मूसो, रामडा-जिनगौड,सिमाण आदी गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कोठा वार्ड के प्रत्याशी बलवीर रावत के लिए मांगा समर्थनविधायक अनिल नौटियाल ने कोठा वार्ड के भाजपा समर्थित प्रत्याशी बलवीर रावत के समर्थन में कुणखेत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जीताने की अपील की।उन्होंने रोहिडा,बंज्याणी,बीना व कुनीगाड क्षेत्र में के गांवों में जनसम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।

More in Uncategorized

Trending News