Connect with us

कुमाऊँ

विधायक भगत ने किया स्वालंबन कनेक्ट केंद्र का शुभारंभ

हल्द्वानी। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के स्वालंबन कनेक्ट केंद्र का शुक्रवार को छड़ायल सुयाल में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। बता दें कि सस्ता को सीडीवी द्वारा नैनीताल जिले के युवक, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एससी के रूप में चयनित किया गया है। जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित कर जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोड़ना है। इस योजना के लिए भारतीय भारी लघु उद्योग विकास बैंक ने एक्सेस लाइव न्यूज के साथ मिलकर भारत के प्रथम चरण में 100 जिले जिलों का चयन किया है। स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र की स्थापना की जानी है इन 100 जिलों में से एक प्रमुख जिला नैनीताल को भी शामिल किया गया ह जिले का सेंटर हल्द्वानी में स्थापित किया है। केंद्र के माध्यम से नैनीताल की समस्त युवाओं और महिलाओं को अपना व्यापार व्यवसाय सेवा कार्य प्रारंभ कराना है। उनको समस्त योजनाओं की जानकारी उनकी काउंसलिंग कर दस्तावेजों की समीक्षा का तथा योजनाओं के अंतर्गत क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं इसकी जानकारी देना है। और प्रशिक्षण देना है स्वरोजगार के लिए लोन की प्रक्रिया पूर्ण कर उद्योग स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। विधायक भगत ने इस अवसर पर कहा कि स्वालंबन कनेक्ट केंद्र जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी कम करने और पलायन रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है युवाओं का स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं जिनका सभी को लाभ उठाना चाहिए इस अवसर पर पार्षद पंकज चुफाल, राधिका जोशी, बिठौरिया मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़, कोषाध्यक्ष दयाल पांडे, भुवन चौबे, त्रिलोक सिंह, नितेश कुमार, हिम्मत सिंह रौतेला आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं द्वार महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, सीएम धामी ने किया उद्घाटन
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News