उत्तराखण्ड
विधायक ने किया रानीझील सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल आज क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में रानीखेत पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रीय जनता से मिलें और सभी को नववर्ष की बधाईयां दी, इसके बाद उन्होंने रानीझील सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास किया।
बताते चलें कि पर्यटन विकास के लिए अल्मोड़ा जिलाधिकारी ने जिला प्लान के तहत 15 लाख रुपए छावनी परिषद रानीखेत को दिए। जिससे रानीझील का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने बताया कि छावनी परिषद द्वारा संचालित रानीझील के सौन्दर्यीकरण से जहां एक ओर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं साथ ही व्यापार भी बढ़ेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नागेशं पान्डे, मोहन नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप गोयल, प्रधान मंजीत भगत, पूर्व प्रधान प्रदीप बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत, जिला उपाध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, जीवन कुवार्बी, नगर महामंत्री ललित मेहरा सहित छावनी परिषद कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।