Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक माहरा ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को किया याद

रानीखेत। स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्रीय विधायक करन माहरा ने सुभाष चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान किया गया। विधायक माहरा ने झंडारोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उनके कृतित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि बहुत बलिदानों के बाद ये आज़ादी हमको मिली है। इसलिए स्वतंत्रता और लोकतंत्र दोनों को सहेज कर रखना हम सब का दायित्व है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, गोविन्द सिंह बिष्ट, अगस्त लाल साह, त्रिलोक आर्या, पंकज गुरुरानी, हेमंत माहरा, संदीप बंसल, अनुभव अग्रवाल, एन०एस०यू०आई० अध्यक्ष कमल कुमार, कुलदीप कुमार, अमन शेख, हिमांशु रावत, विजय रावत, सोनू सिद्दीकी, नावेद सिद्दीक सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बलवन्त सिंह रावत

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, हल्द्वानी मेयर सीट पर ललित जोशी को दिया टिकट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News