उत्तराखण्ड
विधायक सांसद सरकार बरसात की वजह से कटघरे में : नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस
नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस ने बताया उन्होंने बरसात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पाया जिन समस्याओं को लेकर पुर्व में विधायक सांसद अधिकारियों को वर्षो से ज्ञापन दिए जा रहे हैं उनका समाधान आज तक नहीं हो पाया यह अत्यंत चिन्ता का विषय है।
जिसमें प्रमुख समस्याएं -फतेहपुर बावन डाठ के अंदर जाते वक्त भाखड़ा नदी में तीन छोटे पुल बनना अति आवश्यक है जिससे ग्रामीणों के आवागमन में कोई परेशानी न हो सके बरसात के समय भाखड़ा नदी ज़्यादा आ जाने की वजह से ग्रामीणों को दिन रात घंटों बरसात में रुकना पड़ता है।कई लोगो की तो नदी में बह कर जान तक चली गई।रककिया नाले की सफ़ाई समय रहते हो जानी चाहिए जिससे आबादी क्षेत्रो में कोई नुक़सान ना हो सके।कटघरिया से लामचौड़ तक सिंचाई नहर की सफ़ाई का कार्य जिससे लोगो के घरों व सड़क में पानी ना जाए।फतेहपुर बावन डाठ की सफाई जिससे पानी का अतिप्रवाह न हो और पानी का सिंचाई हेतु सद प्रयोग किया जा सकेगा।
तिवारी ने बताया उन्होंने मौक़े में जाकर उक्त समस्याओं को देखा और अधिकारियों से बात कर जल्द समस्याओं के सामाधान की बात कही।आश्चर्य पर सच यही है विधायक सांसद व सरकार द्वारा उक्त क्षेत्रों की समस्याओं को हमेशा नज़र अंदाज़ किया गया है।