कुमाऊँ
विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया उद्यान निदेशालय का दौरा,फिर ली कार्यकर्ताओं की बैठक
रानीखेत। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने आज क्षेत्रीय भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने चौबटिया स्थित उद्यान निदेशालय का दौरा किया। इसके बाद भाजपा रानीखेत मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चौबटिया गार्डन से हमारा भावात्मक लगाव है और होना भी चाहिए। उत्तर प्रदेश के समय स्व0 गोविन्द बल्लभ पंत ने जब इसकी नींव रखी होगी ,उस समय उनकी कितनी बड़ी सोच रहीं होगी। उनका सपना था कि यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा वह अपने पैरों पर खड़े होंगे और जो यहां से पलायन हो रहा है उस पर भी रोक लगेगी।
डॉ नैनवाल ने कहा कि हमारा जो यह उद्यान विभाग है, यह विभाग पलायन रोकने और रोजगार देने के लिए मुख्य भूमिका निभा सकता है। इस सम्बन्ध में मैंने माननीय मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलकर अनुरोध किया था कि इसकी बेहतरीय के लिए कुछ क़दम उठाए जाने चाहिए। तों मैं माननीय मुख्यमंत्री और मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने निर्णायक कदम उठाते हुए यहां के तमाम जो अटेचमेंट थे उनको निरस्त कर शक्त निर्देश दिए हैं कि चौबटिया गार्डन के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी अपने पद जहां है वहीं आयेंगे।
बलवंत सिंह रावत