कुमाऊँ
विधायक शुक्ला ने बांटे मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेक
किच्छा। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे पर काम कर रही है। क्षेत्र के हर व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचना हमारा लक्ष्य है। यह बात विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के 44 चेक लाभार्थियों को वितरित करते हुए कही। विधायक शुक्ला ने अपने आवास पर मुख्यमंत्री राहत कोष के 2लाख 20 हजार रुपये के चेक लाभार्थियां को सौंपे।
किच्छा आवास विकास स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत ₹2 लाख 20 हजार रुपए के 44 चेक लाभार्थियों को सौंपते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि देश में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर काम कर रही है। हर तकबे का विकास कराने की मंशा से मोदी सरकार काम कर रही है। प्रदेश में भी डबल इंजन की भाजपा सरकार विकास की राह को सुगम बना रही है, लोग भाजपा पर विश्वास कर रहे हैं और भाजपा की नीतियां से खुश हैं।
कार्यक्रम में विधायक शुक्ला ने 2 लाख 20 हजार रुपये के कुल 44 चेक लाभार्थियों दिनेश चंद्र पुत्र भवानी दत्त, वीरेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल, राम सिंह पुत्र खेम सिंह, विजय जोशी पत्नी नवीन चंद्र, मोहिनी देवी पत्नी विजय, कृष्णा पुत्र ब्रह्मानंद, गीता कोरंगा पत्नी महेश सिंह कोरंगा, विनोद कुमार गोयल पुत्र स्वर्गीय पोखरमल गोयल, ज्योति भट्ट पत्नी ललित मोहन भट्ट, विक्रम पुत्र कैलाश, बलवंत सिंह पुत्र कुंवर सिंह, केवल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह, गंगा देवी पत्नी शिवराज सिंह, उपासना पत्नी राजवीर, खेमकरण पुत्र चतुरी लाल, कमला देवी पत्नी त्रिलोक सिंह, विमला देवी पत्नी रमेश चंद डिमरी, नंदी देवी पत्नी मनोहर सिंह, खष्टि देवी पत्नी स्वर्गीय नयन सिंह, शक्ति मंडल पुत्र गोपाल मंडल, संजय आर्य पुत्र जसपाल आर्य, उमा देवी पत्नी हर सिंह, देवकी देवी पत्नी जगत सिंह, बसंती देवी पत्नी स्वर्गीय चंद्र सिंह गढ़िया, माया देवी पत्नी स्वर्गीय बालम सिंह, सुनीता पत्नी लक्ष्मण सिंह, मंजू बाला पत्नी महाराज बाला, दीपा पत्नी अजय सिंह, हरीश कुमार पुत्र झांझन लाल, सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय पान सिंह, अमित पुत्र रामचंद्र, सचिन गंगवार पुत्र जाजन लाल, मनोज कुमार यादव पुत्र गोरखनाथ यादव, गीता देवी पत्नी श्री राम, प्रभुनाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय दरोगा सिंह, पूनम जोशी पुत्री दामोदर जोशी, प्रीति पत्नी शंकर, कलावती पत्नी डोसा राम, देशराज राठौर पुत्र हरिप्रसाद, विद्या पत्नी रामगोपाल, कमलजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह, योगेश सिंह पुत्र शेर सिंह, प्रेमवती पत्नी पप्पू सिंह, बीना देवी पत्नी त्रिभुवन को सौंपा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विवेक राय, विधायक प्रतिनिधि टीकम सिंह कोरंगा, भूपेंद्र नेगी, महेंद्र पाल, सभासद सचिन सक्सेना, संदीप अरोरा, पुष्कर रौतेला, शोभित शर्मा, मूलचंद राठौर, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप बग्गा ,प्रकाश पंत ,देवेंद्र शर्मा मौजूद थे।