Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विधायक ने की शिरकत

दन्या (संवाददाता) प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में बच्चों ने नए प्रवेश आरम्भ किए। राजकीय इंटर कालेज गरुडाबाज में 2022-23 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधानसभा के विधायक मोहन सिंह महरा रहे। विधायक का विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय में कई बच्चों द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश लिया गया।

विद्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष भट्ट एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा की उपस्थिति रही। विधायक महरा द्वारा स्कूल बच्चों को किताब, कॉपी का वितरण किया गया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा के सभी राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या होना आवश्यक है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की आपूर्ति के लिए सरकार को अवगत करें।

शिक्षा व्यवस्था को दूरस्थ करने के लिए सरकारें भी हरसंभव प्रयास जारी है। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल विष्ट, पूर्व प्रधान खीमानन्द पालीवाल, मधन विष्ट, प्रकाश चन्द्र,दीपक गैड़ा, smc अध्यक्ष सहित अभिवाहकों, की उपस्थिति रही।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News