उत्तराखण्ड
मोबाइल रिकवरी सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 200 मोबाइल खोज निकाले, जाने कीमत
देहरादून। यहां एसएसपी के निर्देशन में जनपद में खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए नगर और देहात क्षेत्र में मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया था जिसमे रिकवरी सेल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसओजी देहात द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई औऱ कालसी क्षेत्र से खोये हुए कुल 200 मोबाइल फोन बरामद किये।
बरामद किये गये मोबाइल फोनो को आज उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये गये मोबाईल फोन को वापस पाने पर उनके स्वामियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुये धन्यवाद व्यक्त किया गया औ उपरोक्त सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता और मीडिया द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।मोबाइलों की रिकवरी के लिए जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये मोबाइल रिकवरी सेल में पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी पुलिस टीम द्वारा कई मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।
पुलिस टीम :-
1.बीडी उनियाल क्षेत्राधिकारी विकास नगर
- निरीक्षक प्रदीप बिष्ट (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर)
3.वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह कोतवाली विकासनगर - उप निरीक्षक ओम कांत (प्रभारी एसओजी देहात)
- कॉन्स्टेबल 1571 जितेंद्र सिंह एसओजी देहात
6- कॉन्स्टेबल नवीन कोहली कोतवाली विकासनगर
बरामदगी :- 200 स्मार्ट फोन
कीमती :- 30,00000 लगभग (तीस लाख रुपए)