Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

उपचुनाव के मद्देनजर चंपावत में आज से आदर्श आचार संहिता लागू

चंपावत। विधानसभा-55 चंपावत में उपचुनाव के सफल सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्री भंडारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जनपद चंपावत में उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है तथा कार्यक्रम की घोषणा होते ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा कोई भी नया कार्य प्रारंभ न किया जाए, सरकारी भूमि,भवन,दफ्तर समेत आवास आदि में राजनैतिक पार्टी से जुड़ी प्रचार सामग्री न हों।

उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी निर्वाचन द्वारा मांगी गई समस्त सूचनाओं को जल्द से जल्द कार्यालय को प्रेषित करें। साथ ही उन्होंने बताया कि समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं तथा बिना जिला निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति के कोई भी स्टेशन को नहीं छोड़ेगा। चुनाव की संवेदनशीलता के मद्देनजर उन्होंने सभी अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि सभी निर्देशों का भली भांति पालन किया जाए अन्यथा उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने उत्तरदाई विभाग को नामांकन परिसर में टेंट एवं बैरिकेडिंग जैसी समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निर्वाचन समेत किए जाने वाले समस्त कार्यों का भुगतान भी समयानुसार किया जाए।
बैठक में एसपी देवेन्द्र पींचा, डी.एफ.ओ.आर.सी.कांडपाल, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत,एडीएम हेमंत कुमार वर्मा,एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट,एसडीएम श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम चंपावत अनिल कुमार चन्याल,डीडीओ संतोष कुमार पंत,सीएमओ डॉ.के.के.अग्रवाल, ए.आर.टी.ओ.सुरेन्द्र कुमार,नवनियुक्त डिप्टी कलेक्टर मनीष बिष्ट समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान शहर हल्द्वानी का डाइवर्जन प्लान यह रहेगा, घर से निकलने से पहले देखें जरूर
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News