उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में 30 दिसंबर को विशाल जनसभा संबोधित करेंगें मोदी
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री मोदी के हल्द्वानी दौरे को लेकर जिस प्रकार से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी इसको अब साफ कर दिया गया है। पीएम का यहां दौरा लगभग तय माना जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अब 30 दिसंबर को एमबी इंटर कॉलेज मैदान परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन ने स्थान चिन्हित कर लिया है। लिहाजा आज जिला अधिकारी धीराज सिंह एसएसपी पंकज भट्ट और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने प्रशासनिक अमले के साथ मौका मुआयना कर रूपरेखा तैयार की।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित कार्यक्रम था जो अब 30 दिसंबर को होगा। जिलाधिकारी धीराज सिंह के मुताबिक 30 दिसंबर को दोपहर 1 बजे एमबी इंटर कॉलेज परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही पीएम के द्वारा हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। साथ ही पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था सहित ट्रैफिक संचालन और अन्य व्यवस्थाओं में रोड मैप बनाने में जुट गया है।