उत्तर प्रदेश
बंदर ने सशर्त लौटाया डीएम साहाब का चश्मा
शहरों के बंदर अब अनपढ़ नहीं रहे,उनको किसी पढ़े लिखे से कम मत मानिये, वह दिमाग से तेज होने के साथ-साथ बहुत समझदार भी हो चुके हैं। बन्दर अपनी मांग और अपनी समस्याओं को लेकर हर तरीके के हथकंडे अपनाने लग गए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर लोगों के मोबाइल व जरूरी सामान को छीन कर ले जाते हैं और बदले में पसंदीदा खाने की चीज मिलने पर ही उन्हें लौटाते भी हैं। हाल ही में मथुरा, वृंदावन में एक बंदर ने जिले के कलेक्टर साहब का चश्मा ही छीन लिया।
डीएम साहब देखते रह गए, बड़ी मुश्किल और मशक्कत के बाद बंदर से चश्मा वापस लिया गया।पुलिस कर्मियों की मशक्कत के बाद बंदर ने अपनी पसंदीदा चीज लेकर ही डीएम साहाब का चश्मा लौटया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। शायद आपको भी किसी ने व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक में इस प्रकार का वीडियो भेज दिया हो, आइए जानते हैं असलियत क्या है, ऐसे ही एक और वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत आनंद ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। 21 अगस्त को ट्वीट कर उन्होंने लिखा है भारत के किसी जिले में जिलाधिकारी से ज्यादा कोई शक्तिशाली नहीं है, लेकिन यहां मथुरा के वृन्दावन में देखा गया कि बंदर ने डीएम नवनीत का चश्मा छीन लिया। थोड़ी देर बाद बड़ी मिन्नतें करने पर उसने डीएम साहब का चश्मा लौटाया।