Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, आज तीन जिलों में भारी बारिश के आसार



उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक जमकर बारिश हो रही है। आज प्रदेश में तीन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश होने के आसार हैं। इन तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और अल्मोड़ा में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कुमाऊं में भारी बारिश का दौर जारी
कुमाऊं में भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के कारण हल्द्वानी में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने के कारण कई सड़कें बंद हैं। जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में गौला नदी का कहर, दर्जनों एकड़ जमीन समाई धारा में,वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

More in Uncategorized

Trending News