Uncategorized
उत्तराखंड में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, आज तीन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी
प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।शनिवार को प्रदेश में तीन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज चमोली, बागेश्वर और पौड़ी जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए इन तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।जहां तीन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं प्रदेश के अन्य पांच जिलों में रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। देहरादून से लेकर अल्मोड़ा तक बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है।बता दें कि प्रदेश में फिलहाल बारिश का दौर थमने के आसार नहीं है। 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। मानसून के फिर से सक्रिय होने से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी से भारी बारिश होने की संभावना है