उत्तराखण्ड
निशुल्क चिकित्सा शिविर में 125 से अधिक लोगों ने कराई जांच
हल्द्वानी। वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अंशुमन राय ने रविवार को ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए हल्दुचौड़ में निशुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया।

शिविर में 125 से अधिक लोगों ने फ्री जांच कराई। शिविर के दौरान डाक्टर अंशुमन राॅय ने हड्डी एवं जोड़ रोग,गर्दन दर्द, कमर दर्द, नसों का दबाव, जोड़ों का दर्द,गठिया का उपचार एवं पीआरपी इंजेक्शन, हाथ पैरों में दर्द मांसपेशियों की कमजोरी आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही एक्सीडेंट रामा सर्जरी हड्डी के समस्त फैक्चर का उपचार, कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण जैसे अनेक चिकित्सकीय उपचार के बारे में भी बताया।


शिविर के दौरान डॉ अंशुमन राॅय ने फ्री दवाइयां मरीजों को बांटी। शिविर में मरीजों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, एसबी कोलस्ट्रोल आदि की जांच करवाई। इस मौके पर जतिन यादव,राहुल,अखिल, रविंदर,पंकज आदि भी मौजूद रहे। शिविर में स्थानीय लोगों ने डॉ अंशुमन राॅय के व्यवहार की अत्यधिक सराहना की।
















