उत्तराखण्ड
पुलिस ने रोडवेज बस से नशे के सौदागर को किया गिरफ्तार तीन किलो से अधिक नशीला पदार्थ बरामद
उत्तराखंड में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत चंपावत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया है पकड़ी गई चरस की कीमत करीब ₹400000 के आसपास बताई जा रही है.
एसपी पिथौरागढ़ देवेंद्र पींचा बताया कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के निर्देशों के तहत चंपावत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के तहत चलाए जा ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में कोतवाली चम्पावत पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर के सूचना का आधार पर ग्राम धौन के निकट टनकपुर चम्पावत NH-125 पर रोडवेज को रोकर उसमें बैठे एक युवक की तलाश से ली गई तो अभियुक्त के बैग से 3 किलो 400 ग्राम चरस बैंग में बरामद किए गए.
आरोपी के खिलाफ कोतवाली चम्पावत में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
अभियुक्त द्वारा पुछताछ मे बताया कि वह अपने गाँव में भाँग की खेती कर 2 वर्ष में यह चरस तैयार की थी.चरस को बेचने के लिए बरेली को जा रहा था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि चरस किन लोगों को सप्लाई की जानी थी. आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.














