उत्तराखण्ड
मजदूरों को बनाया बदमाशों ने बंधक, ट्रैक्टर ट्राॅली लूटकर हुए फरार, मुकदमा दर्ज
देहरादून में हथियार बंद बदमाश देर रात मजदूरों को बंधक बनाकर ट्रैक्टर ट्राॅली लूटकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बदमाशों ने बनाया श्रमिकों को बंधक
जानकारी के अनुसार कुरैशी मोहल्ला निवासी इश्तिकार ने पंवार मार्केट के पास आम के बगीचे को ठेके पर लिया हुआ है। देर रात तीन मजदूर आम के बगीचे में ही बने कमरे में सोए हुए थे। श्रमिकों ने तहरीर में बताया कि देर रात करीब एक बजे के बीच 4-5 हथियार बंद बदमाश अचानक कमरे में घुस गए। एक बदमाश के हाथ में तमंचा और दूसरों के हाथों में धारदार हथियार था।
ट्रैक्टर ट्राॅली लूटकर फरार हुए बदमाश
कमरे में घूसते ही बदमाशों ने मजदूरों के मोबाइल छीनकर रस्सियों से तीनों को चारपाई पर बांध दिया। श्रमिकों के शोर मचाने पर बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। तभी बदमाश बगीचे में खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली को लूट कर फरार हो गए। सुबह वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को मजदूरों ने मदद के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद लूट की वारदात का खुलासा हुआ।
पुलिस की टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्रमिकों से घटना की जानकारी ली। तीनों मजदूर बेहट उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।