Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

ट्रैक्टर से नदी पार कराने के बीच मां बेटी बह गए, लापता

बाजपुर। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। राजधानी देहरादून में भी लगातार बारिश हो रही है।भारी बारिश के चलते बाजपुर स्थित कोसी नदी में जल स्तर बढ़ गया। नदी के तेज बहाव के बीच लोगों को नदी पार करा रहा एक ट्रैक्टरटाली अचानक पलट गई। जिसमें सवार 6 लोग नदी में बह गए जहां 4 लोग तैरकर बाहर निकल गए। जबकि मां और 7 वर्षीय बेटी नदी के बहाव में लापता हो गए। पुलिस, प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह, उसकी पत्नि मुन्नी देवी तथा सात वर्षीय पुत्री सिमरन कोसी पर ग्राम गुलजारपुर में खेतीहर मजदूर थे। मजदूरी करने के दौरान मुन्नी देवी ने अपने पति मंगल सिंह से घर जाने की जिद की तो वह उसे लेकर कोसी नदी तक पैदल आ गया और वहां कोसी पार करवा रहे किराये पर ले जाने वाले एक ट्रैक्टर पर बैठ गया। इसी बीच अन्य एक महिला और पुरुष भी ट्रैक्टर पर बैठ गये। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और वाहन असंतुलित हो कर पलट गया।

ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये जहां 4 लोग किसी तरह तैरकर निकल आये जबकि मां बेटी तेज बहाव में बह गये। बताया जा रहा है कि इसके अलावा चार बाईक भी ट्राली पर पार कराने के लिए रखीं गई थी। वह भी नदी में गिर गए।

यह भी पढ़ें -  खेल महाकुंभ में भाग लेने जा रही छात्राओं की बस ऋषिकेश में हादसे का शिकार, 12 खिलाड़ी हुए चोटिल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News