Connect with us

उत्तराखण्ड

मुक्तेश्वर पुलिस ने एक किलो 643 ग्राम चरस के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशामुक्त बनाए जाने हेतु एवं न्यू ईयर के जश्न के दौरान सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमीत जोशी के नेतृत्व में आज थाना मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK04L 9610 पर सवार तीन युवकों को रोकने पर चैक किये जाने पर तीनों के कब्जे से कुल 01 किलो 643 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिन्हें गिरफ्तार कर थाना मुक्तेश्वर में धारा- 8/20/60 NDPS अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्र से स्वयं चरस एकत्र कर हल्द्वानी अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचने ले जा रहे थे पुलिस की सघन चैकिंग अभियान में गिरफ्तार हो गए।

गिरफ्तारी-1- नितिन सिंह पुत्र जीवन सिंह लोधियाल निवासी ग्राम लोध थाना मुक्तेश्वर उम्र 21 वर्ष

2- हरिश्चंद्र पुत्र नरेंद्र लाल निवासी हरि नगर अकसोड थाना मुक्तेश्वर उम्र 21 वर्ष

3- रोहित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी हरी नगर अकसोडा मुक्तेश्वर उम्र 23 वर्ष

बरामदगी- 792.5 ग्राम, 403 ग्राम, 447.5 ग्राम कुल- 01 किलो 643 ग्राम चरस

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में निकली एक और बंफर भर्ती पहले आवो पहले पाओ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News