Connect with us

Uncategorized

टनकपुर सुभाष नगर बंगाली कॉलोनी में लगाया गया बहुउद्देशीय शिवर ,51 परिवार हुए लाभार्थी


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में टनकपुर सुभाष नगर बंगाली कॉलोनी वार्ड नंबर 3 में बहुउद्देशी शिविर लगाया गया शिविर के माध्यम से लगभग 51 परिवार लाभार्थी हुए

इस दौरान समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग, राजस्व विभाग आयुर्वेदिक चिकित्सालय, खाद्य आपूर्ति, गैस सर्विस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,व अन्य विभाग के स्टाल लगाए गए जिसमे केंद्र पोषित योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,व अन्य पेंशन पंजीकरण के साथ सत्यापन किये गए वहीं राशन कार्ड के सत्यापन व विद्युत सम्बंधित समस्याओ के साथ अन्य समस्याओ का तत्काल निस्तारण किया गया
वहीं श्रम विभाग की तरफ से 12 श्रमिकों का सत्यापन किया गया एवं श्रम विभाग की ओर से दी जा रही अन्य सुविधाओं के पंजीकरण करवाये गए वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा 10 परिवार रजिस्टर एवं 4 पहचान पत्र दिए गए व केंद्र पोषित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा 52 लोगों की जांच कर दवाइयां दी गई वहीं समाज कल्याण द्वारा 10 लोगों की पेंशनों के प्रपत्र लिए गए एवं विद्युत विभाग द्वारा 10 लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया वहीं खाद्य विभाग द्वारा 6 लोगों के राशन कार्ड संबंधी समस्या का समाधान किया गया एवं राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के लगभग 20 आवेदन प्राप्त किए गए

इस दौरान SDM आकाश जोशी, भूपेंद्र प्रकाश जोशी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टनकपुर, मयंक भट्ट SDO विद्युत विभाग, अंकित कुमार आयुर्वेदिक चिकित्सालय, महेश जोशी श्रम विभाग, जितेंद्र चंद समाज कल्याण, वीरेंद्र सिंह चौहान खाद्य विभाग, विनोद सिंह बोहरा नगर पालिका अवर अभियंता, बसंत राज चंद, लक्ष्मण सिंह बोहरा, अनुराधा यादव, प्रिया बिष्ट, अर्जुन सिंह, अमर सिंह मंगला, संजय कुमार उनियाल, अजय गुरुरानी, इज़हार अली, तुलसी कुंवर, हंसा जोशी, अंजलि, सुमित्रा सरकार, कुसुम, शीतल आदि मौजूद रहे अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत,इस महीने आएगा सस्ता बिल

More in Uncategorized

Trending News