कुमाऊँ
उपचुनाव घोषित होते ही पालिका प्रशासन जागा, शहर में होने लगी नालों की सफाई
टनकपुर। नगर पालिका प्रशासन टनकपुर ने जनपद में होने वाले उप चुनाव की तारीख नजदीक आते ही आज जेसीबी की मदद से वार्ड नं-04 और वार्ड नं-11 के मध्य स्थित गंदे नाले की सफाई करवाई। यह गंदा नाला बरसात में विकराल रूप ले लेता है, आजकल इस नाले में पूरे टनकपुर शहर की गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जगह जगह यह नाला कूड़े कड़कट से लबालब है। शहर में दो घंटे तक लगातर बरसात होने पर इस नाले का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के मकानों में घुसने लगता है। जिससे आसपास के लोगों के घरो मे रखा अनाज और गाय का चारा बर्बाद हो जाता है।
विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नं-11 में जलभराव की समस्या से पीड़ित नगर वासियों ने कई बार तहसील प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन को धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से इस गंभीर समस्या से अवगत करा दिया है,लेकिन अभी तक नगर पालिका प्रशासन और तहसील प्रशासन ने इस गंभीर समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है।
वार्ड नं-11 के नगर वासियों को तो अब ऐसा लगने लगा है जैसे हम किसी भैंस के आगे बीन बजा रहे हो। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका प्रशासन टनकपुर ने जेसीबी मशीन के द्वारा कूड़े से पटे नाले की सफाई करवाई है,अगर कुदरत का कहर बरपा तो फिर से यह नाला कूड़े से लबालब हो जायेगा। क्योंकि जेसीबी मशीन ने कूड़े को नाले से निकालकर नाले के साइड में लगा दिया है।
अगर शहर में अचानक एक घंटे तक लगातार तेज बारिश हो गई तो जेसीबी मशीन के द्वारा साइड में लगाया कूड़ा फिर से नाले में जाकर मिल जायेगा। जेसीबी मशीन से नाले की सफाई करवाना कोई क्षणिक समाधान नहीं है,अपितु यह तो सरकारी धन की साफ तौर पर बर्बादी है,जो नगर पालिका प्रशासन टनकपुर के द्वारा बार-बार दोहराई जाती है।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















