उत्तराखण्ड
नगर निगम हल्द्वानी ने किया 1.36 अरब का बजट पास
हल्द्वानी। बजट को लेकर गुरुवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक काफी देर तक हंगामेदार रही। शुरुआत में ही कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने निगम प्रशासन, मेयर व नगर आयुक्त पर भेदभाव वरतने का आरोप लगाया। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 1.36 अरब का बजट पास किया गया। इसमें अनुमानित आय व पूर्व के अवशेष भी शामिल हैं। इसके अलावा बोर्ड बैठक में 10 प्रस्ताव भी पास किये गये।
नगर निगम सभागार में मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान शुरुआत में ही कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। इस बीच मीडिया कर्मियों को भी बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। कुछ पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए सभागार के बाहर हंगामा किया।
बैठक में नवगठित बैंणी सेना का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक बढ़ाये जाने, गौशाला निर्माण किये जाने, प्रधानमंत्री की हल्द्वानी के विकास के लिए की गई 2250 करोड़ की घोषणा के कार्यों का प्रजेंटेशन दिखाने के साथ ही आईटीआई के पास स्थित क्रियाशाला के विस्तार हेतु 1.5 हेक्टेयर भूमि नगर निगम को स्थानांतरित किये जाने जैसे 11 प्रस्ताव पास किये गये।
बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल, प्रशासनिक अधिकारी श्याम खत्री, पार्षद रवि जोशी, राजेंद्र जीना, राधा आर्या, नीरज बगडवाल, दीपा बिष्ट, नीमा भट्ट, गुफरान, मनोज जोशी, मधुकर श्रोत्रिय समेत निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।