कुमाऊँ
नगर निगम की लापरवाही- नहीं जलते अधिकांश स्ट्रीट लाइटें
हल्द्वानी। नगर निगम द्वारा कालाढूंगी रोड में जो स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं उनमें से अधिकांश स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं।
विगत रात्रि 9:00 बजे की यह तस्वीरें हैं,यहां लालडाँठ से लेकर ऊंचापुल तक अनेक strit लाइट लगी हैं।कहीं पर एक ही लाइन में तीन-चार लाइट है, अधिकतर बंद मिली। पीलीकोठी के लोगों की भी यही शिकायतें मिली कि हमारे क्षेत्र में भी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।
आखिर यह स्ट्रीट लाइट ठेकेदार की लापरवाही हैं या जिस कंपनी को ठेका दिया गया है उनके द्वारा खराब गुणवत्ता की स्ट्रीट लाइटें लगाई गई। यह अपने आप में नगर निगम की कार्यप्रणाली और जिस एजेंसी को ठेका दिया गया, उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। कभी कभी तो स्ट्रीट लाइटें दिन भर जलती रहती हैं।
-शंकर फुलारा
















