Connect with us

उत्तराखण्ड

नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला ने स्वच्छता सप्ताह का किया शुभारम्भ

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। माननीय उच्च न्यायालय एवं शहरी विकास उत्तराखण्ड शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला अन्तर्गत स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों, संधानों और छात्र-छात्राओं को अपने-अपने निकटवर्ती क्षेत्रों में श्रमदान के माध्यम से गन्दगी से मुक्त करना तथा भविष्य में स्वच्छ रखे जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाना है।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला, प्रवीश सक्सेना ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय एवं शहरी विकास उत्तराखंड शासन और जिला प्रशासन द्वारा 12 जून से 18 जून तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। इसमें प्रत्येक दिन के लिए अलग अलग कार्य पहले से ही निर्धारित कर दिए गए है। उसी के हिसाब से हमनें एक फॉर्मेट तैयार किया है, जिसकी शुरुआत 12 तारीख से लोगो को स्वच्छता अभियान में जागरूक करने से होगी। इसमें हम लाउड स्पीकर के माध्यम से भी प्रचार प्रसार करवाएंगे।

आज सुबह वार्ड स्तर पर सदस्यों के साथ बैठक की जा चुकी है। 13 तारीख को सभी मुख्य मार्गों में नालों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और चूना लगाने की प्रक्रिया होगी। कोशिश रहेगी कि अधिकांश जगहों पर फॉगिंग का भी काम किया जाए।

इसी तरह से और भी स्वच्छता कार्यक्रम करने के बाद 18 जून को रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रानीखेत के निर्देशन में श्रमदान भी किया जाएगा। नगर पालिका परिषद आशा करता है की नागरिक श्रमदान में अधिक से अधिक सहभाग करें और स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं।

यह भी पढ़ें -  दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्टोरेज गोदाम पर मारा छापा, 10 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद

More in उत्तराखण्ड

Trending News