Connect with us

Uncategorized

अल्मोड़ा में हत्या: पहले शराब पी, फिर हुई कहासुनी…नशे की हालत में दोस्त का किया कत्ल

मीनाक्षी

द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र के ग्राम टोढरा में एक मजदूर की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत टोढरा सहित क्षेत्र में तीन मजदूर पाइप लाइन बिछाने का कार्य करते थे। देर रात शराब के नशे में तीनों मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई। जो मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान दो मजदूरों ने बेचू आलम (30) पुत्र धामू निवासी जौकटिया मदरसा थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार को लोहे की रौड से मार दिया। दोनों अभियुक्त रमाकान्त कुमार (23) व भुवन ठाकुर (26) निवासी जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार के रहने वाले हैं।
चंपारण निवासी बेचू मियां उर्फ बेचू आलम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को घटना स्थल से करीब 40-50 कदम नीचे खेत में फेंक दिया.ग्रामीणों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया. गांव में हुई इस वारदात की सूचना द्वाराहाट थाने में दी गई. जिसके बाद द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अवनीश कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि निवर्तमान ग्राम प्रधान त्रिभुवन चंद्र की तहरीर पर हत्या के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर उनके पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें -  बुर्कें की आड़ में डल रहे फर्जी वोट? पार्टियों के बीच जमकर हुआ बवाल

More in Uncategorized

Trending News