Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दहेज को लेकर नव विवाहिता की हत्या, दो गिरफ्तार

चम्पावत। जिले के लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत दहेज को लेकर एक नव विवाहिता की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मृतका विवाहिता के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट क्षेत्रअन्तर्गत वादी राजेन्द्र सिंह बोहरा पुत्र हयात सिंह बोहरा निवासी डिग्डवाल गांव, खेतीखान थाना लोहाघाट द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.03.2021को उनकी पुत्री का विवाह हिन्दु रीति रिवाज से कुलदीप सिंह पुत्र स्व0 केशर सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी पाटन पाटनी, थाना लोहाघाट जो की निर्वाचन कार्यालय चम्पावत में नौकरी करता है के साथ हुआ। बिगत रात्रि लगभग 12.40 बजे कुलदीप द्वारा फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी का स्वास्थ्य खराब हो गया जिसे उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया है, तथा 01.30 बजे पुनः फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है। शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि उनकी पुत्री ने एक दिन पहले अपनी माँ को फोन पर तबियत ठीक होने की बात की थी। उसने अपनी माँ को यह भी बताया कि उसके पति एवं सास श्रीमती हीरा देवी पत्नी स्व0 केशर सिंह, उम्र-50 वर्ष, निवासी उपरोक्त द्वारा दहेज हेतु प्रताड़ित किया जा रहा है।
लड़की के पिता द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने उक्त मामले में थाना लोहाघाट में मुकदमा FIR No – 26/21 अन्तर्गत धारा 304B IPC व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। अशोक कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के सुपुर्द किये गए मामले की छानबीन की जा रही है।उनके निर्देशन में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव का पोस्टमार्टम/ पंचायतनामा की कार्यवाही कर विवेचना जारी रखी गई। इस दौरान विवेचना मृतिका के पति कुलदीप बिष्ट एवं उसकी मां हीरा देवी उपरोक्त के विरुद्ध घटना के सम्बंध में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आज उन्हें न्यू पेट्रोल पम्प के सामने थाना लोहाघाट से दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें -  भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने 40 ज़िंदा अवैध कारतूस के साथ दो को दबोचा

More in कुमाऊँ

Trending News