उत्तराखण्ड
पहले की पत्नी की हत्या, फिर आत्महत्या साबित करने को चढ़ाया फांसी पर
राज्य के गढ़वाल में पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र के खंडखिल गांव में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति निकला। उसने पहले महिला की हत्या कर दी और फिर हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए महिला के शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। राजस्व उपनिरीक्षक सुनील सिंह ने थाना पैठाणी में सूचना दी थी कि ग्राम खंडखिल में पुष्कर रावत की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार महिला के गले पर फंदे का निशान था और शरीर पर किसी और चोट का निशान नहीं था।
अगले दिन फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के भाई विनोद सिंह चौहान ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने मामले में सभी पहलुओं पर जांच के निर्देश दिए थे। बताया कि जांच में पति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में पति ने चुन्नी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी थी और बाद में उसका शव फंदे से लटका दिया था। इसके बाद आरोपी ने पड़ोसियों और रिश्तेदार को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन, बाद में उसने पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या का बात कबूल कर ली।