उत्तराखण्ड
संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में लगी धर्मप्रेमियों की भीड़
हल्द्वानी। बरेली रोड गोरापड़ाव के ग्राम अर्जुनपुर में पहली बार श्रीमद भागवत महापुराण की संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। 16 जनवरी 2024 से लगातार प्रेम निवास अर्जुनपुर के प्रांगण हो रहे भागवत कथा को सुनने के लिए धर्म प्रेमियों व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है।
भूतपूर्व सैनिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चन्द्र काण्डपाल द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें बरेली के सुप्रसिद् कथावाचक ब्यास आचार्य राजेन्द्र तिवारी भागवत प्रभाकर द्वारा प्रतिदिन 1 से 4 बजे तक कथा का रसास्वादन कराया जा रहा है। तदुपरांत आरती के बाद प्रतिदिन यहां सांय 7 से 9 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया 19 जनवरी शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्म की कथा व झाकियां दिखाई जायेगी। इसके बाद 23 जनवरी को पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे का आयोजन होगा।
सामाजिक कार्यकर्ता पूग्न चन्द्र काण्डपाल ने क्षेत्र के सभी भक्तजनों व धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर रसास्वादन ग्रहण करने का अनुरोध किया है।