Connect with us

कुमाऊँ

मटर गली व्यापारी एसोसिएशन ने चलाया सफाई अभियान

हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामन्त्री पंकज गुप्ता व पार्षद धर्मवीर डेविड ने संयुक्त रूप से बाजारी क्षेत्र, मटर गली में सफाई अभियान चलाया। व्यापारियों ने मंगलवार देर रात्री लगभग 11:30 बजे तक रोडवेज चौराहा, भैरव चौक मंदिर तक खुद झाड़ू उठाकर सफाई की। कुड़े को अपने हाथों से उठाकर पार्षद धर्मवीर डेविड व ड्राइवर चालक पाली द्वारा लाए गए वाहन में कूड़ा अपने हाथों से डालकर सफाई की। इस दौरान नालियों की सफाई की गई। हल्द्वानी शहर में गंदगी के अंबार लग चुके हैं, महामारी व बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। क्योंकि डेंगू भी इस समय आपने पैर पसार चूका है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को शहर भर के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

व्यापारियों ने पर्यावरण-प्रेमियों (सफाई-कर्मचारियों) से अपील की है मानवहित में अपने कार्यों को सुचारू करें, अपनी मांगों को नगर निगम बनाम सरकार से गांधीवादी तरिके से करें, जनहित में हड़ताल को खत्म करने की अपील की है। सफाई अभियान में अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता, पार्षद धर्मवीर डेविड, मटर गली के प्रवक्ता और पूर्व पार्षद प्रेम कुमार चौधरी, ड्राइवर चालक पाली ने मिलकर संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा व्यापारियों से भी अपील की है कि वह हडताल जारी होने तक शहर वह व्यवसायिक क्षेत्र को साफ सूथरा रखने में सहयोग करें।

यह भी पढ़ें -  दानू इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 39 वां स्थापना दिवस
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News