कुमाऊँ
नैनीताल बैंक ने बैंकिंग जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया
हल्द्वानी। नैनीताल बैंक का 101वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बैंक कर्मियों द्वारा बैंकिंग जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारम्भ नगर निगम के महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने किया। इस अवसर उन्होंने बैंक को बधाई देते हुए उसके द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की।
महापौर डॉक्टर रौतेला ने केक काटकर नैनीताल बैंक की एमबीपीजी कॉलेज शाखा से शुभारंभ किया। इस दौरान महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया।
रैली में क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रूवाली,उप क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज टंडन,बी आर जोशी,शाखा प्रबंधक प्रखर पाटनी, नैनीताल बैंक के किच्छा शाखा के मुख्य प्रबन्धक सन्नी मेहरा,पंकज शर्मा,भास्कर शाह आदि मौजूद रहे।
















