Connect with us

कुमाऊँ

नैनीताल बैंक ने किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने अपने 101वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज शुरू कर दिया है। रविवार को बैंक ने सर्व प्रथम कालाढूंगी रोड स्थित शाखा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसका उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया। इस दौरान श्रीमती तोलिया ने बैंक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना की।

इस अवसर पर नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रुवाली, अतुल शर्मा,रुचि पंत, सनी मेहरा,शाखा प्रबंधक रेनू शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में नैनीताल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश रूवाली ने बताया कि इस पूरे सप्ताह बैंक द्वारा कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वन्य जीव का अंगीकरण, मेधावी छात्रों का सम्मान, सरकारी विद्यालयों में छात्रों को पुस्तक एवं बैग वितरण, महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान तथा रक्तदान शिविर आदि प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें -  भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने दमुवाढुंगा क्षेत्र में किया प्रचार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News