Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नैनीताल बैंक ने किया नवीनतम बैंकिंग फिनेकल सीबीएस प्लेटफार्म का शुभारंभ

हल्द्वानी। नैनीताल बैंक अब बैंकिंग फिनेकल सीबीएस प्लेटफॉर्म पर स्थापित हो गया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में महत्वपूर्ण गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्वर्ती सीबीएस प्लेटफार्म को उच्चीकृत किया है। साथ ही बैंक ने नवीनतम सीबीएस प्लेटफार्म फिनेकल पर अपने ग्राहकों को सुविधाएं देना आरंभ कर दिया है।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने फिनेकल गो लाइव का आज विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया बैंक अपने डेटा सेंटर, डाटा रिकवरी सेंटर की गुणवत्ता में भी सुधार किया है। ताकि बैंक का महत्वपूर्ण डांटा उच्चीकृत प्लेटफार्म पर सुरक्षित रह सकें। बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट की परिकल्पना बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने बैंक में अपना कार्यकाल प्रारंभ करते समय की थी। बताया गया की उन्हीं के प्रयासों से यह आज संभव हो पाया है। बैंक के प्रबंध एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पंत ने बैंक के उच्चकृत सीबीएस प्लेटफार्म फिनेकल 10 का विधिवत उदघाटन किया।
उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर कुछ ही बैंकों के पास है, इससे जहां बैंक के डाटा की सुविधाओं में अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा वही आम ग्राहकों को भी इससे सुविधाएं मिलेगी। हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री पंत ने कहा कि नवीन सीबीएस फिनेकल प्लेटफार्म पर स्थापित होने के बाद बैंक के ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं से गुणोत्तर सुधार होगा। ग्राहक अब अनेक डिजिटल उत्पादों के माध्यम से आधुनिक सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही फिनेकल प्लेटफार्म में अत्यंत सुरक्षित भी रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों से बैंक के अपना नया आयाम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है। कालांतर में बैंक अपने ग्राहकों को विदेशी मुद्रा व्यवसाय सहित वे सभी सुविधाएं भी प्रदान कर सकेगा जो अभी तक बैंक के ग्राहकों को उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा हमें विश्वास है उच्च तकनीकी के फिनेकल प्लेटफार्म द्वारा बैंक के व्यवसाय में भी उत्तरोत्तर वृद्धि होगी तथा कारपोरेट एवं खुदरा ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से घर या अपने कार्यालय से ही सुरक्षित वातावरण में अपना व्यवसाय कर पाएंगे। परिणाम स्वरुप अनेक नए ग्राहक भी बैंक से जुड़ेंगे और व्यवसाय के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होंगे।
इस दौरान बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल, मुख्य तकनीकी अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा,दीपक बिष्ट, संजय लाल साह, रमन कुमार गुप्ता, केएस मेहरा, बीएम मेहता, डीके कांडपाल, दीप चंद्रा, उमेश चंद्र रुवाली, अतुल शर्मा, डीके मेलकानी, बीआर जोशी सहित अनेक कार्यपालक अधिकारी कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त बैंक कर्मी उपस्थित रहे। समारोह में इंफोसिस सिफी इत्यादि कंपनियों के उच्च अधिकारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्लेटफार्म को बैंक में स्थापित करने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News