उत्तराखण्ड
नैनीताल : बर्खास्त पुलिस कर्मी ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, मुकदमा दर्ज
नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पिथौरागढ़ निवासी एक बर्खास्त पुलिस कर्मी का पत्नी से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा की पुलिस कर्मी ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने कर्मी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
पिथौरागढ़ में तैनात रहा पुलिसकर्मी जावेद अख्तर करीब 10 महीने से बर्खास्त चल रहा है कुछ दिन पूर्व वह अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नैनीताल घूमने आया था गुरुवार दोपहर जावेद का अपनी पत्नी से विवाद हो गया आरोप है कि जावेद ने होटल के कमरे में ही पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और इसी बीच उसने गुस्से में आकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी बीच सूचना पर पुलिस भी उसे थाने ले आई और बर्खास्त पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की।
यासमीन की तहरीर के आधार पर बर्खास्त पुलिसकर्मी जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है