Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : सीएमओ ने ह्यूमन मेटोन्यूमो वायरस के बारे में दी जानकारी, कहा कोई खतरा नहीं

नैनीताल। वर्तमान में ह्यूमन मेटोन्यूमो वायरस (एचएमपीवी) श्वसन तंत्र रोग वैश्विक रुप से प्रसारित हो रहा है, जो कि अन्य श्वसन तंत्र रोगों के समान ही सामान्य सर्दी जुकाम एवं फ्लू जैसे लक्षण के साथ सर्दी के मौसम में परिलक्षित होता है। वर्तमान तक राज्य में किसी भी रोगी में ह्यूमन वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

सीएमओ डा. हरीश पंत ने बताया कि ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों के साथ ही आता है, साथ ही 3 से 5 दिन के भीतर स्वतः ही ठीक हो जाता है।जिसको लेकर किसी प्रकार कि भ्रांति, भय की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने एतिहायात के तौर पर ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस समेत अन्य शीतकालीन संबंधित समस्त श्वसन तंत्र रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी चिकित्सालयों में इन्फ्लूएजा/ निमोनिया रोगियों के उपचार हेतु पर्याप्त आईसोलेशन बेड/वार्ड आक्सीजन बेड, आई.ई.सी.यू बेड, वेंटिलेटर आक्सीजन सिलेंडर और समस्त चिकित्सालयों में आवश्यक औषिधियों एवं सामग्री आदि की उपलब्धता तथा चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता साथ ही चिकित्सालय एवं समुदाय स्तर पर इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) / गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी(एसएआरआई) के लक्षणों वाले रोगियों की सघन निगरानी की जाए। साथ ही रोगियों का विवरण अनिवार्य रुप से आई.डी.एस.पी के अंतर्गत आईएचआईपी पोर्टल में प्रविष्टी करने की बात कही।

यह भी पढ़ें -  बहन को स्कूटी सिखा था था भाई, अनियंत्रित होकर गिरे खाई में , गंभीर रूप से घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News