Connect with us

Uncategorized

नैनीताल : कमिश्नर करेंगे नैनीताल और बेतालघाट कांड की मजिस्ट्रेट की जांच

जनपद नैनीताल के थाना बेतालघाट के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख निर्वाचन-2025 में भुजान-बेतालघाट-गर्जिया मोटर मार्ग में हुई गोलाबारी की घटना तथा थाना तल्लीताल के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दिन कानून व्यवस्था प्रभावित होने की मजिस्ट्रियल जांच हेतु उत्तराखण्ड शासन, गृह अनुभाग द्वारा आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।उक्त आदेश के क्रम में आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त घटनाओं से सम्बन्धित कोई तथ्य, साक्ष्य / बयान दर्ज कराने हों तो वह व्यक्ति एक सप्ताह अन्तर्गत कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल / कैम्प कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि पूर्वाहन समय 10:00 बजे से अपराहन समय 05:00 बजे तक उनके समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य सहित बयान अंकित करा सकते हैं।कार्यालय आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल, नैनीताल का दूरभाष नम्बर- 05942 235750 आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी का दूरभाष नम्बर- 05946 225589

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले में पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियाँ पूर्ण

More in Uncategorized

Trending News