कुमाऊँ
राहुल दरम्वाल को सौंपी नैनीताल जिले की कमान
नैनीताल । वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले और हल्द्वानी महानगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें संगठन प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नैनीताल जिले की कमान कर्मठ, जुझारू व ईमानदार युवा पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल को सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बनाया है। इससे पहले राहुल दरमवाल संगठन में जिला संयोजक के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही धीरज जोशी को जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।
वहीं महानगर की कार्यकारिणी का गठन करते हुए युवा पत्रकार दीपिका नेगी को हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष और ऋषि कपूर को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी की गठन पर साकेत अग्रवाल , रवि दुर्गापाल , दीपक तिवारी , नवनीत बिष्ट , लक्ष्मण सिंह मेहरा , सुमित जोशी , तरेंद्र बिष्ट , शैलेन्द्र नेगी , आँचल पंत समेत अन्य पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी ।